Skip to content

Amir rizvi
सिद्धार्थनगर डुमरियागंज। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में नगर पंचायत स्थित बीआरसी परिसर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता रामकुमार उर्फ चिंकू यादव की ओर से किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान व अन्य लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में शामिल क्षेत्रवासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर खिचड़ी सहभोज ग्रहण किया है। सांसद ने कहा कि खिचड़ी सहभोज से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।
आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सांसद जगदंबिका पाल ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती अवसर पर कार्यक्रम संबोधन में सांसद ने कहा कि हम सभी को जातियों में नहीं बंटना चाहिए बल्कि इससे ऊपर उठने की जरूरत है।
घरों के अंदर भले ही हम विभिन्न जातियों में बंटे हो लेकिन बाहर निकलने पर हम सनातन धर्म के मानने वाले बनकर निकले। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने को लेकर बड़ी उपलब्धि बताया है।
कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं सभी के जीवन में खुशहाली ला रही है।
जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि सहभोज कार्यक्रम में सभी लोग एक साथ बैठकर जब भोजन ग्रहण करते है तो आपसी एकता को बल मिलता है।
संघ प्रचारक राजीव नयन, अवनीश, संजय सिंह, कुंवर आनंद सिंह, अमरनाथ सिंह उर्फ सोनू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
आयोजक राम कुमार उर्फ चिन्कू यादव ने सहभोज में शामिल सांसद जगदंबिका पाल सहित अन्य अतिथियों व उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल गौतम ने किया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी जी त्रिपाठी ,राम प्रकाश जायसवाल,मोनी पाण्डेय, सत्यनारायण यादव, कसीम रिजवी,नितिन त्रिपाठी, रमेश सोनी, अवधेश सिंह,शशि प्रकाश अग्रहरि, राजेश द्विवेदी, गौरव मिश्रा,श्याम सुंदर अग्रहरि, अज्जू सिंह,ऐनुलहक राजू,नफीस अख्तर,राजेश आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!