Skip to contentKapilvastupost
देशभर में 26 जनवरी को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों और संगठनों में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में डॉ. अंसारी हॉस्पिटल में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।
हॉस्पिटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. मो सरफराज अंसारी व डॉ रूही परवीन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, और अन्य कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। राष्ट्रीय गान के साथ पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया।
इस अवसर पर डॉ. सरफराज अंसारी ने अपने संबोधन में कहा, गणतंत्र दिवस हमें संविधान और लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमें न केवल अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए बल्कि देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने देशभक्ति गीत गाए। सभी ने मिलकर एकजुटता और देशभक्ति का संदेश दिया।
डॉ. अंसारी हॉस्पिटल के इस आयोजन ने क्षेत्र में लोगों को प्रेरित किया और सभी ने इस दिन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
error: Content is protected !!