बढ़नी – गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत निशुल्क मेडिकल कैंप लगा

गुरु जी की कलम

*बढ़नी, सिद्धार्थ नगर
बढ़नी ब्लॉक के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों मे निःशुल्क मेडिकल कैंप लगा। गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य यात्रा के अंतर्गत बढ़नी ब्लॉक के 7 स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगा कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंदों को निशुल्क औषधि दी गयी।

इस मेडिकल कैंप का शुभारंभ भारतमाता पूजन से हुआ जिसके बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, देवरिया, बस्ती और स्थानीय पीएचसी और आरबीएसके के चिकित्सकों द्वारा स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा दिया गया।

नेपाल भारत की सीमा पर बसे सात स्थानों पर शनिवार को गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के निःशुल्क मेडिकल कैंप में 50 चिकित्सकों ने सीमा क्षेत्र में बसे लोगों का मेडिकल चेकअप किया।
कोटिया, चंदई, अवदहीकला, बगही, पिकौरा, जिग्निहवा उर्फ धनौरी और जियाभारी सहित सात स्थानों पर लगभग 2000 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गई।

Open chat
Join Kapil Vastu Post