सिद्धार्थ नगर – चंदनजोत में इंडिया मार्का हैण्ड पम्प खराब ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध जल

Kapilvastupost
-सिद्धार्थनगरविकास खण्ड खुनियांव के ग्राम पंचायत परासिया माधवापुर उर्फ चंदनजोत जोत का मामला विकास खण्ड खुनियांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत परासिया माधवापुर उर्फ चंदनजोत में कई वर्षाें से तीन इंडिया मार्का हैण्ड पम्प खराब हैं। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध जल पीने के लिए नहीं मिल पा रहा है।जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत परासिया उर्फ चंदनजोत में इंडिया मार्का तीन हैण्ड पम्प खराब लगे थे। जो कि वर्तमान खराब हो चुके हैं। कुछ को अराजक तत्वों द्वारा तोड दिया गया है। जिसका फाउडेशन कूडे के ढ़ेर में छिप गया है। ग्रामीणों को पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण देशी हैण्ड पम्प का पानी पी रहे हैं। ग्रामीण अमरूल्लाह, कलीमुल्लाह आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि हैंड पम्प का सारा सामान उखाड़ करके जिम्मेदार द्वारा बेच दिया गया है।
इस सम्बंध में सम्बंधित सचिव सईदुल्लाह से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी हैण्ड पम्प संचालित हो रहे हैं।
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच करके कार्यवाही किया जाएगा।

बाईट-ग्रामीण
बाईट-ग्रामीण

Open chat
Join Kapil Vastu Post