Skip to content

जब कूड़ा निस्तारण केंद्र बना धुआ उत्पादन केंद्र कूड़ा से उठने वाला बदबू तो गनीमत थी लेकिन धुआं सांस लेने की समस्या पैदा कर दिया
गुरु जी की कलम से
नगर पंचायत बढ़नी में नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े को कूड़ा निस्तारण केंद्र के आसपास अवैध रूप से जमा किया जा रहा है । जिसके गंदगी व बदबू से आस पास रह रहे लोग परेशान हैं। शनिवार की रात में किसी ने कूड़े के देर में आग लगा दी जिससे जहरीली धुआ निकालने लगा ।
कूड़ा घर से निकलने वाले धुआं से वार्ड वासियों को सांस लेने में समस्या होने लगी देर रात्रि तक अफरा तफरी का माहौल रहा, अर्धरात्रि तक वार्ड वासी लोग नगर पंचायत के जिम्मेदारों के पास फोन मिलाते रहे परंतु रात्रि बीतने के बाद भी कूड़े में एवं लगी आग को बुझाया नहीं जा सका।
नगर पंचायत बढ़नी में कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा निस्तारण केंद्र वार्ड नंबर 2 मिल कॉलोनी में 33 लाख की लागत से 3 वर्ष पूर्व बनाया गया जो की बेमतलब साबित हो रहा है कूड़ा निस्तारण केंद्र के बगल में सड़कों की पटरी पर भी कूड़ा डंप किया जा रहा है
।कूड़े से उठने वाले धुए से वार्ड में निवास कर रहे एवं बगल से गुजर रहे लोगों को समस्या पैदा कर रहा है मामले की शिकायत वार्ड वासी प्रमोद पाठक, दिलीप पांडे, शिवप्रसाद तिवारी, परवेज अहमद, विकास आदि ने बताया कि इस समस्या को मौखिक रूप से कई बार नगर पंचायत प्रशासन को बताया जा चुका है
। शनिवार की रात्रि में कूड़े की देर से धुआं उठने के बाद कुछ लोगों ने अध्यक्ष सुनील अग्रहरी से सोशल मीडिया के माध्यम से समस्या बताई तो उन्होंने बताया कि कुछ खुराफाती एवं नशेड़ी लोग कूड़े में आग लगा देते हैं जिससे लोगों को समस्या हो रही है ,
आग बुझाने के लिए रात्रि में नगर पंचायत के कर्मचारी आग को बुझाने पहुंच गए
वर्जन
आग बुझाने के लिए रात्रि में कर्मचारियों को भेजा गया था जेसीबी भी भेजी गई थी काफी हद तक आग बुझा दी गई थी ,जो शेष रह गया है उसे पर भी कर्मचारी लगे हुए हैं ।जल्द ही समस्या से निदान दिल दिया जाएगा ।
कूड़ा निस्तारण केंद्र बहुत जल्द शुरू होने वाला है कूड़ा निस्तारण केंद्र के शुरू होने के बाद में कूड़ा डंपिंग से संबंधित समस्या स्वतः खत्म हो जाएगी।
अजय कुमार
अधिशाषी अधिकारी