थाना बांसी पुलिस द्वारा माधवपार बांसी में संचालित फर्जी अस्पताल का किया गया खुलाशा दो फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना बांसी पुलिस द्वारा माधवपार बांसी में संचालित फर्जी अस्पताल का किया गया खुलाशा, पुलिस की जांच-पड़ताल में अस्पताल व इलाज करने वाले डाक्टर दोनों फर्जी पाये गये । अस्पताल मैनेजर व मैनेंजिंग डायरेक्टर गिरफ्तार ।
जनपद में ऐसे सैकड़ों फर्जी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के रहमो करम पर धड़ल्ले से चल रहे हैं जिनमें सीखकर इलाज करने वाले डॉक्टर ही होते हैं |
शोहरतगढ़ में भरे पड़े हैं फर्जी अस्पताल और फर्जी डॉक्टर जानकारी के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं
Democrate
बांसी पुलिस द्वारा दिनांक 15.01.2022 को थाना बांसी में वादी मुकदमा के नवजात शिशु का ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने पर वादी मुकदमा अजीत निषाद पुत्र गंगाराम निषाद निवासी थुम्भवा बनकटा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 14/2022 धारा 304A भादवि बनाम लाइफ केयर सेन्टर जच्चा-बच्चा केयर NICU माधवपार बांसी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था ।

जिसकी विवेचना उ0नि0 चन्द्रशेखर पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही थी । जिसके क्रम में अभियुक्तगण (1) डा0 प्रभान्स कुमार मिश्र (पी0के0 मिश्र) पुत्र सच्चिदानन्द मिश्रा निवासी बसखोरिया कुर्थिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर (2) हरिओम त्रिपाठी पुत्र बेचन प्रसाद त्रिपाठी निवासी पिपरा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता प्रबंधक/मैनेजर/मालिक लाइफ केयर सेन्टर एवं जच्चा बच्चा केयर सेन्टर एण्ड जच्चा बच्चा केयर

एन0आई0सी0यू0 माधवपार बांसी बस्ती रोड़ थाना कोतवाली बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर (3) बृजभूषण पाण्डेय़ पुत्र लवकुश पाण्डेय निवासी कपिया लोहटा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता मैनेजिंग डाइरेक्टर लाइफ केयर सेन्टर एवं जच्चा बच्चा केयर सेन्टर एण्ड जच्चा बच्चा केयर

एन0आई0सी0यू0 माधवपार बांसी बस्ती रोड थाना कोतवाली बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर का नाम प्रकाश में लाते हुये धारा 304A भादवि के स्थान पर धारा 419, 420, 304, 120B, 465, 468, 471 भादवि व 15(3) इण्डियन मेडिकल कौंसिल एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।

जांच के क्रम मे पुलिस द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर से लाईफ केयर सेन्टर एंव जच्चा-बच्चा सेन्टर बांसी की जांच करायी गयी तो मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर द्रारा लाइफ केयर सेन्टर एंव जच्चा बच्चा सेन्टर अवैध होने तथा अस्पताल को संचालित करने वाले डाक्टर वी0 के0 मिश्र के पास कोई वैध डिग्री नही होने की पुष्ठि की गयी ।

विवेचना से यह भी प्रकाश मे आया कि मैनेजिंग डायरेक्टर बृजभुषण पाण्डेय द्वारा अन्य जनपदो मे इस तरह के कई अस्पताल संचालित है जिसके सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव स्वास्थय उत्तर प्रदेश शासन को भी पत्राचार किया जा रहा है । पुलिस जांच में इलाज करने वाले डाक्टर व अस्पताल फर्जी पाया गया ।

प्रकरण में कार्यवाही करते हुये दिनांक 10.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक बांसी, संजय कुमार मिश्र व उ0नि0 चन्द्रशेखर पाण्डेय मय हमराही पुलिस कर्मी द्वारा मु0अ0सं0 14/2022 धारा 419, 420,304,120 B, 465,468,471 भादवि व 15(3) इण्डियन मेडिकल कौंसिल एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण (1) हरिओम त्रिपाठी पुत्र बेचन प्रसाद त्रिपाठी निवासी पिपरा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता प्रबंधक/मैनेजर/मालिक लाइफ केयर सेन्टर (2) बृजभूषण पाण्डेय़ पुत्र लवकुश पाण्डेय निवासी कपिया लोहटा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
(1) हरिओम त्रिपाठी पुत्र बेचन प्रसाद त्रिपाठी निवासी पिपरा थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता प्रबंधक/मैनेजर/मालिक लाइफ केयर सेन्टर एवं जच्चा बच्चा केयर सेन्टर एण्ड जच्चा बच्चा केयर एन0आई0सी0यू0 माधवपार बांसी बस्ती रोड़ थाना कोतवाली बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

(2) बृजभूषण पाण्डेय़ पुत्र लवकुश पाण्डेय निवासी कपिया लोहटा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता मैनेजिंग डायरेक्टर लाइफ केयर सेन्टर एवं जच्चा बच्चा केयर सेन्टर एण्ड जच्चा बच्चा केयर एन0आई0सी0यू0 माधवपार बांसी बस्ती रोड थाना कोतवाली बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तारी हेतु शेष अभियुक्त
(1) डा0 प्रभान्स कुमार मिश्र (पी0के0 मिश्र) पुत्र सच्चिदानन्द मिश्रा निवासी बसखोरिया कुर्थिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण :-
01- श्री संजय कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उ0नि0 चन्द्रशेखर पाण्डेय थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- हे0का0 हरिकेश यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04- हे0का0 राजनरायन यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
05- का0 नौमीनाथ यादव थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु नकद रुपये 10,000/- प्रदान किया गया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post