बाबा जी के राज मेंअपराधी बेखौफ, अयोध्या में पुलिस की रायफल वा बाइक छीन कर फरार
सुजाता गौतम
अयोध्या
उधर मुख्यमंत्री जी चिल्ला चिल्ला कर बोल रहे की प्रदेश से अपराधी पलायन कर गए हैं लेकिन अयोध्या जैसे अति महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान वाले जिले में गश्त से लौट रहे सिपाही भास्कर की 3 लोगो ने रायफल वा बाइक छीन फरार हो गए।
ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है कि जब अपराधियों से पुलिस खुद लुट रही तो आम जनता को क्या सुरक्षा दे पाएगी।
आपको बताते चलें कि हैदरगढ़ थानांतर्गत गश्त पर निकले अज्ञात 3 बदमाशो ने रायफल वा बाइक छीन कर फरार हो गए जबकि रायफल काफी दूर बिशुन बाबा जंगल में फेंककर फरार हो गए।
सिपाही की सूचना पर हैदर गढ़ थाना सहित एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बदमाशों के पकड़ हेतु कांबिंग कर रही है ।