जांच टीम ने सड़क खोदकर लिया नमूना
पकड़ी से सियरापार तक एक दर्जन गाँव को जोड़ने वाली सड़क मानक विपरीत , रोड निर्माण में लगा है भ्रष्टाचार का आरोप
महेंद्र कुमार गौतम
स्टाफ रिपोर्टर
रोड निर्माण में अनियमिता की शिकायत पर डीएम ने दो सदस्यीय गठित कर जांच का आदेश दिया था जिसपर जांच टीम ने पकड़ी सियरापर निर्माणाधीन की खुदाई कर नमूना इकट्ठा किया।
जांच टीम का कहना है रोड की टेक्निकल जांच के लिए एकत्रित नमूने की रिपोर्ट मिलने पर ही कार्यवाही की भेजी जाएगी।
सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पकड़ी से सियरापार तक 5 किमी सड़क का 3.96करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से 14 जून 2021 से कार्य शुरू कराया गया है जिसे 13 जून 2022 तक पूर्ण करना है।
डीएम के तरफ से गठित दो सदस्यीय टीम में शामिल डी सी मनरेगा संजय शर्मा और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया है और टेक्निकल जांच पूरी होने पर कोई कार्यवाही हेतु बात कही।
डीएम से की गई थी शिकायत
रोड के निर्माण को लेकर अनियमितता का आरोप विनोद सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र के माध्यम से दिया था जिसमे उन्होंने मानक के विपरीत,पानी का प्रयोग न करने,पटरी निर्माण वा डस्ट के जगह मिट्टी का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाए थे जिसे लेकर डीएम ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है।