Skip to content

KapilvastuPost
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित पीपीएस पब्लिक स्कूल शोहरतगढ़ में 10 वीं और 12वीं के । छात्र छात्राओं को उनके जूनियर छात्रों ने व विदाई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर के उन्हें सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मेहनत करने की जरूरत है बच्चे अपने मेहनत के बदौलत हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं जहां चाह वहीं राह की बात बताकर उन्होंने बच्चों में हौसला अफजाई किया और उन्होंने परीक्षा से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी और टिप्स दी।
विद्यालय प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने छात्रों को अलंत करते हुए आने वाली बोर्ड परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मोटिवेशन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया।
इस दौरान नपं अध्यक्ष उमा अग्रवाल, प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सूर्यकांत उपाध्याय, शिक्षक कैलाश चंद्र गुप्ता, राहुल, अभिरेंद्र सिंह, सारिका श्रीवास्तव, करीना श्रीवास्तव, रेनू वर्मा, सरिता, प्रतिभा खहुशी, सौम्या, अनीता, दिनेश, श्रवण कुमार, अर्जुन चौधरी व हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की छात्र छात्राएं मौजूद रहें।