बलरामपुर ने खतरनाक गेंदबाजी के दम पर चेयरमैन कप पर कब्जा जमाया, युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी को 75 रनों से दी करारी शिकस्त!

चेयरमैन कप के सफल आयोजन के लिए बढ़नी नगर पंचायत के चेयरमैन सुनील अग्रहरि को बहुत-बहुत बधाई। उनकी मेहनत और दूरदर्शिता ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। मैच की शानदार व्यवस्था और बेहतरीन मेजबानी ने सभी टीमों और दर्शकों को प्रभावित किया। सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में पूरा आयोजन बेहद सुचारु और उत्साहपूर्ण रहा।

उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और खेल की भावना को बल मिलता है। सुनील अग्रहरि के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

गुरु जी की कलम से / बढनी

बढ़नी / सिद्धार्थ नगर / आज बुद्धवार को घरुवार ग्राउंड पर खेले गए चेयरमैन कप के फाइनल मुकाबले में बलरामपुर क्रिकेट टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी को 75 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट पर अपना दबदबा कायम किया।

बलरामपुर की खतरनाक गेंदबाजी ने मैच का पासा पलट दिया और विपक्षी टीम को लगातार दबाव में रखा। बलरामपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया बलरामपुर की टीम 19 ओवर में 140 रन बनाकर आल आउट हो गयी | टीम की तरफ से बैट्समैन राहुल सिंह ने 30 गेंद खेलकर 43 रन बनाकर टीम को एक मजबूत आधार दिया , राज मोदनवाल ने 18 गेंद पर 22 रन जोड़ा और आयुष ने 13 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को शतक तक पहूँचाने में बड़ी भूमिका निभायी |

बलरामपुर के गेंदबाजों ने शानदार लाइन और लंबाई के साथ बढ़नी के बल्लेबाजों को कभी स्थिर नहीं होने दिया। टीम के स्टार गेंदबाज निखिल ने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटककर मैच को अपने टीम के पक्ष में कर दिया। इसके अलावा सौरभ ने 3 ओवेरों में 15 रन देकर 2 एनी महत्वपूर्ण विकेट लेकर बढ़नी की टीम की कमर तोड़ने का काम किया |

फील्डिंग में भी बलरामपुर ने कई शानदार कैच और रन आउट करके विपक्षी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस तरह बढ़नी कि युवा क्रिकेट क्लब 13 ओवर में आल आउट होकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी |

बलरामपुर के कप्तान ने मैच के बाद कहा, “हमारी टीम ने आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी और फील्डिंग में हमने जोरदार मेहनत की और इसका नतीजा हमारे सामने है। यह जीत हमारी टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”

युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी ने भी मैच में कड़ा संघर्ष किया, लेकिन बलरामपुर की गेंदबाजी के आगे उनका बल्लेबाजी क्रम टिक नहीं सका। बढ़नी के कप्तान ने कहा, “हमने पूरी कोशिश की, लेकिन आज बलरामपुर की टीम बहुत मजबूत थी। हम भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

इस जीत के साथ ही बलरामपुर ने चेयरमैन कप का खिताब अपने नाम कर लिया है और क्षेत्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा दी है। टीम के प्रशंसकों ने इस जीत का जोरदार जश्न मनाया और खिलाड़ियों को बधाईयां दी।

अब सभी की नजर अगले टूर्नामेंट पर है, जहां बलरामपुर की टीम अपने इस शानदार फॉर्म को जारी रखने की कोशिश करेगी।

मुख्य अतिथि और बीजेपी नेता श्याम जैसवाल ने बलरामपुर की विजेता टीम को ट्रॉफी और 50 हजार रुपये का चेक प्रदान करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत न केवल बलरामपुर के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता उनके अथक प्रयासों का परिणाम है।

श्याम जैसवाल ने युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और लक्ष्य प्राप्ति की सीख देता है। उन्होंने आयोजकों और स्थानीय प्रशासन को भी धन्यवाद दिया जिनकी मेहनत से यह टूर्नामेंट सफल हुआ। अंत में, उन्होंने विजेता टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह जीत उनके करियर की एक नई शुरुआत है।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता , अनिल अग्रहरि , लवकुश पाण्डेय , सभासद निज़ाम अहमद , जुनैद भाई , कन्हैय्या मित्तल , कमेंटेटर इमरान खान ,स्कोरर जियाउल हक , ध्रुव चतुर्वेदी आदि  उपस्थित रहे |

Open chat
Join Kapil Vastu Post