कोटिया निवासी युवक की बानगंगा नदी से लाश बरामद

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत बानगंगा नदी बैराज फाटक के पास 32 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना से क्षेत्र में हडकंप मच गया देखते ही देखते भीड़ जमा हो गयी नदी में तैरती लाश देखकर हर कोई दंग रह गया ।

घटना सोमवार की सुबह  की बताई जा रही हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे के साथ उपनिरीक्षक रामप्रसाद यादव पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुँचे, जहां मृतक की पहचान प्रभु चौरसिया पुत्र गोले चौरसिया उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी बढ़नी लाला कोटिया बाजार थाना शोहरतगढ़ के रूप में हुई है।

घटना के दिन वह परिजनों से यह कहकर घर से निकला कि वह बानगंगा नदी पर नहाने जा रहा है, जिसको लोगों ने हल्के में लिया। वह मोटरसाइकिल से बानगंगा नदी पहुंचा। इसी बीच उसके साथ घटना घट गई। घटना स्थल से यह भी जानकारी मिल रही है कि लोगों को 8 बजे के बाद घटना की जानकारी हुई है

मृतक की पत्नी घटना की सूचना पर 28 वर्षीय पत्नी सरिता चौरसिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । मृतक की तीन बेटियों सहित एक बेटे के सर से बाप का साया भी चला गया।  शोहरतगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर कोटिया ग्राम प्रधान बबलू चौबे ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post