जन आरोग्य मेले में किया जाएगा बीमारियों से बचने के लिए जागरूक न्यू पीएचसी जीवा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी,सिद्धार्थनगर
जन आरोग्य मेले के तहत लोगो को विभिन्न बीमारियों के बचाव और रोकथाम के लिए जागरूक किया जायेगा।
साथ ही साथ जांच कर दवाएं भी दी जाएंगी।
उपरोक्त बातें मिठवल ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस के भारती ने नए पीएचसी जीवा में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारंभ करते हुए कहा।

मिठवल क्षेत्र के प्राथमिक विभाग के और से आयोजित सभी बीमारियों की जांच उपचार तथा परामर्श के लिए लगाए गए कैंपों में लोगो को जागरूक किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में शहरी वा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य कैंप आयोजित किया जा रहा और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही।
इस मेले में फार्मासिस्ट बीएम त्रिपाठी, अब्दुल कादिर एएनएम रीता देवी वा क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।