बढ़नी बॉर्डर – नेपाल पुलिस ने 15 किग्रा चरस के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार

गुरु जी की कलम से

बढ़नी सिद्धार्थनगर। नेपाल के सीमावर्ती नगर पालिका कृष्णानगर की पुलिस ने तीन लोगों नेपाल से भारत जाते समय सीमा पर चेकिंग के दौरान लगभग 15 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि रविवार को नेपाल से भारत जाते हुए सीमा पर पुलिस ने शक के आधार पर दो महिला व एक पुरुष की चेकिंग की इस दौरान पकड़े गए लोगों के पास मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ।

पकड़े गए लोगों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रेम सरी रोका (48) निवासी थवांग गांव पालिका 5 रोल्पा, सरिता पुन मगर निवासी भूमे गाउपालिका रूकुम, सुखलाल घरती मगर निवासी हाल मुकाम शिवराज नगर पालिका जिला कपिलवस्तु बताया।

पता चला है कि मादक पदार्थों की तस्करी में संलग्न लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post