Skip to contentKapilvastupost
शोहरतगढ़। शिवपति इंटर कॉलेज के नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का लोकार्पण राज्यसभा सांसद बृजलाल व विधायक विनय वर्मा ने बृहस्पतिवार को किया।
सभागार 1.2 लाख 70 हजार रुपये की लागत बना है। बहुउद्देशीय सभागार का लाभ विद्यालय के छात्रों व क्षेत्र वासियों को मिल सकेगा।
सांसद ने कहा कि ईमानदारी से जो कार्य करता है, उसे सफलता सफलता जरूर मिलती है। छात्रों को चाहिए कि लक्ष्य को अपनाते हुए पढ़ाई का कार्य करें। कठिन परिश्रम ही छात्रों को सफलता के मंजिल तक अवश्य ले जाएगी।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि छात्र जीवन काफी महत्वपूर्ण होता है। मेहनत से की गई, पढ़ाई एक दिन कामयाब इंसान के रूप में उसे पहचान दिलाती है।