Skip to content

Kapilvastupost
सिद्धार्थनगर 27 फरवरी 2025/ जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सिद्धार्थ सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0 ने निर्देश दिया कि जो मेडिकल स्टोर अवैध रूप से संचालित है उसको चेक कर आवश्यक कार्यवाही करे।
नये मेडिकल स्टोर के लिए लाईसेंस के लिए आवश्यक कार्यवाही करे। मेडिकल स्टोर पर दवाओं का वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया। किसी भी मेडिकल स्टोर पर नकली दवाओं की विक्री न होने पाए।
जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि बॉर्डर के किनारे संचालित मेडिकल स्टोर का अभियान चला कर निरीक्षण करे। किसी भी प्रतिबंधित दवा एवं नशीली दवा की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि होली के त्योहार से पूर्व मिठाई की दुकानों पर नमूना लेकर चेक करे। खुले मे पनीर की विक्री न हो। आर ओ वाटर प्लांट को भी चेक करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कोर्ट से विभिन्न प्रकरण में रुपये 26 लाख का जुर्माना लगाया गया है जिसमे से 9 लाख की वसूली हो गयी है तथा शेष में आर सी जारी कर दिया गया है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।