सिद्धार्थ नगर की कराटे टीम ने दिल्ली में अपने हुनर का लोहा मनवाया
आलम मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन बर्डपुर के कराटे की टीम ने दिल्ली में हो रहे खेल मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया
अब्दुल कादिर
सिद्धार्थनगर,बर्डपुर आलम मॉर्शल आर्ट्स एसोसीएशन बर्डपुर सिद्धार्थनगर के कराटे प्लेयरो ने दिल्ली के फाइट टूर्नामेंट मुकाबले में अपना जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन करते हुए सात बच्चों ने मेडल प्राप्त कर अपने गांव और कस्बे और जिले का नाम रोशन किया कराटे टीम में लड़कियों ने भी अपने जौहर का लोहा मनवाया |
बच्चियां आज के दौर में हर मैदान में आगे चल रही खिलाडियों में शिवांगी ,नीलम और राजन ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया मसूद ,सत्यम और दीपक ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया वहीँ प्रताप जायसवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अपने जूनियर खिलाडियों का हौशला बढाया | कराटे टीम के दिल्ली से वापसी पर खिलाडियों के माता पिता बहुत खुश हुए|
कराटे का कोर्स करा रहे कोच आलम ने कहा,कि अगर इसी तरह से इन बच्चों के मेहनत जारी रहे तो आने वाले दौर में दिल्ली नहीं अन्य देशों में भी मुकाबला करेंगे और प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे और पूरी दुनिया में सिद्धार्थ नगर जनपद का नाम रौशन करेंगे |