सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान को सांसद पाल ने किया संबोधित

एस खान [ इटवा ]

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा पर मंगलवार को सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वैक्सीनेशन के विषय में जानकारी दिया।

इसके उपरान्त सांसद ने अस्पताल में बने कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और बारीकी से रजिस्टर आदि का जांच किया। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, महिला चिकित्सक की नियुक्ति कराने तथा अस्पताल में आपरेशन थियटर की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इसी कड़ी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी.के. वैद्य ने अस्पताल के जर्जर भवन को बनाने की भी मांग किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ अनिल चौधरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ, चिकित्सा अधीक्षक डा. वी.के. वैद्य, डा. संजय गुप्ता, डा. संदीप द्विवेदी, डा. आरपी गौड़, ओपी तिवारी, सुरेश मिश्रा, अमित मिश्रा, डॉ अजीत, रिजवाना अंसारी, अखंड पाल, पंकज सिंह, अधिवक्ता गजेन्द्र प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post