विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त योजना बैठक में नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त योजना बैठक में सिद्धार्थनगर के सुनील त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, जय प्रकाश गुप्ता को जिला सहमंत्री, शर्मिला अग्रहरि को दुर्गा वाहिनी संयोजिका की घोषणा संगठन महामंत्री मिलिन्द, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रान्त संगठन मंत्री राजेश व अन्य उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में प्रान्त मंत्री नागेंद्र द्वारा की गई।

उक्त जानकारी देते विहिप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय ने बताया कि संगठन की दो दिवसीय शनिवार व रविवार को योजना बैठक कुशीनगर में आहूति की गई थी, जिसमे सर्वसम्मिति से उक्त पदाधिकारियों के दायित्वों की घोषणा की गयी।

इससे पूर्व बैठक में पूरे गोरक्ष प्रान्त का संगठनात्मक समीक्षा की गई तथा संगठन के बेहतर कार्य को आगे बढ़ाने के लिए योजना भी बनाई गई। विश्व हिन्दू परिषद एक ऐसा संगठन है जो सामाजिक समरसता बनाने, संस्कार बनाने और अपने सनातन धर्म के रक्षा को लेकर कार्य करती है, उक्त पदाधिकारियों के संगठन में दायित्व दिए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। इस दौरान संगठन के जिला मंत्री शिवा जी ने नव दायित्वधारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि नई ऊर्जा के साथ सँगठनात्म कार्यो में बेहतर परिणाम आएगा।

बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश गुप्ता ने कहा कि नव दायित्वधारियों के संगठन में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी।

Open chat
Join Kapil Vastu Post