समाजवादी पार्टी कार्यालय शोहरतगढ़ पर बुधवार को मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी की नीतियों, आगामी 15 मार्च से हर सेक्टर में पीडीए साइकिल यात्रा निकाले जाने पर चर्चा एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया।
मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, रामू यादव, विष्णु उमर, बलराम चौरसिया, हरिद्वार काका, अम्बरीश चौधरी, सुदामा बाबा, आकाश, अली अहमद समेत सपा नेतागण व पदाधिकारियों की मौजूदगी रहीं।