बढ़नी – रमजान और होली के त्यौहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील

गुरू जी की कलम से

बढ़नी सिद्धार्थनगर
बढनी पुलिस चौकी में आगामी त्योहारों होली/होलिका दहन और रमजान माह के मद्देनजर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच सौहार्द और सहयोग को बढ़ावा देना था, ताकि त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

उप जिलाधिकारी राहुल सिंह क्षेत्राधिकारी सुजीत राय की अध्यक्षता में एवं थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह एवं चौकी प्रभारी अमला यादव की उपस्थित में हुई बैठक में पुलिस अधिकारियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विदित हो कि इस वर्ष होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण, पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत कर जुमे की नमाज के समय में बदलाव का प्रस्ताव रखा, जिसे मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं ने स्वीकार कर लिया, जिससे दोनों समुदायों के लोग शांतिपूर्वक अपने-अपने त्योहार मना सकें।

यह आपसी सहमति और सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करता है। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि होली और रमजान दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं, जिन्हें आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा न करने की भी सलाह दी।

उप जिलाधिकारी राहुल सिंह ने कहा कि प्रशासन सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है, पुलिस और प्रशासन द्वारा त्योहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी
किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन के लोग तत्पर रहेंगे। उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने और त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील किया।

इस बैठक में उप जिलाधिकारी राहुल सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ सुजीत राय, थानाध्यक्ष ढेबरुआ गौरव सिंह, चौकी प्रभारी अमला यादव, सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह, आनंद यादव, कृष्णा मौर्य, ढेबरुआ पुलिस और नगर पंचायत बढ़नी के सभासद सतीष शर्मा, निजाम अहमद, अकबर, विष्णु अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, ध्रुव चतुर्वेदी, वसीम खान, मनोज पाण्डेय, मनोज गोयल, श्रीराम, अलीमुल्लाह प्रधान सहित कई अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post