दो दिवसीय पी पी एस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न पूरे जिले से मशहूर हस्तियों का रहा जमावड़ा

निज़ाम अंसारी
आम आदमी के नाम से मशहूर कस्बा शोहरतगढ़ स्थित पी पी एस स्कूल में हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े ही धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें शहर के माने जाने गणमान्य व्यक्तियों के अलावा शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा , शिवपति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि त्रिपाठी व शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार सिंह

समाजसेवक त्रिलोकी नाथ पांडेय , सौरव गुप्ता , संतोष कुमार पासवान , थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ जय प्रकाश दुबे , रवि कांत मणि त्रिपाठी , सर्वेश सिंह , अभय सिंह , भारतीय मानव अधिकार परिवार नगर अध्यक्ष दीपक कौशल , वरिष्ठ पत्रकार राकेश तिवारी , मुस्तान शेरुलाह खान सहित बड़ी हस्तियों के जमावड़ा रहा ।

कार्यक्रम संचालक संदीप कुमार ने डीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती बन्दना से कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे प्रबंधक पाटेश्वरी श्रीवास्तव ने अपने मेहमानों का स्वागत उन्हें बैज लगाकर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया स्कूल के बच्चों ने एक एक कर अपनी झांकियां और नृत्य से जनता का मन मोह लिया इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रही । पी पी एस के छात्र रहे और अभी हाल ही में इस इस बी जॉइन किये हैं राहुल चौरसिया का बैज लगाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पधारे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने स्कूल और बच्चों की सराहना की उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य शून्य है शिक्षा के प्रकाश से बच्चा अपने गांव और समाज के बारे में जान पाता है एवं साथ ही साथ अपने अधिकारों और कर्तव्यों को पहचानते हुवे आगे बढ़ता है। सभी कार्यक्रम और प्रस्तुति के पीछे आँचल वर्मा की मुख्य भूमिका रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post