सारे नियम कानून ताक पर मिठवल ब्लॉक के बाजारडीह गांव के प्राथमिक विद्यालय वा मिडिल स्कूल में इंटरलॉकिंग का कार्य

स्टाफ रिपोर्टर बांसी,

एक तरफ जहां सरकार भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा करती हो और आए दिन मीडिया में कार्यवाही की खबर चलवाकर वाहवाही लूटने में मस्त है तो वही बांसी तहसील के मिठवल ब्लॉक अन्तर्गत बाज़ार डीह में बन रहे इंटर लॉकिंग में घोर अनियमितता बरती जा रही।
मौके पर पहुंची रिपोर्टर टीम इतने बड़े घोटाले को देख हतप्रभ रह गई।
मात्र इंटरलॉक के लिए बगल में बन रही दीवार वो भी पुरानी ईंटो से नाम मात्र सीमेंट मिलाकर कार्य कराया जा रहा।
और जो भी ईंट प्रयुक्त हो रही वो सबसे घटिया किस्म की और पुरानी हैं।
ब्लॉक से मात्र 2 किमी के अंतर्गत ऐसे भ्रष्ट कार्य को जांच करने कोई आता ही नहीं जिस से साफ जाहिर होता है कि सब मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे।
नाम न बताने के शर्त में एक काम करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यहां सब ऐसा ही होता है।
जबकि सरकारी नियमानुसार कोई भी कार्य कराने समय योजना का नाम,लागत,अनुमानित लागत बोर्ड लगा दिया जाना आवश्यक है है पर यहां तो खुलकर लूट मची है।
क्षेत्र के एक पूर्व BDC मेम्बर का कहना है कि वर्तमान सचिव जो यहां तैनात हैं वो जहां जाते हैं वही सरकारी धन पर डकैती डालने का कोई कसर नही छोड़ते।
इस बारे में हमारे संवाददाता ने उन्हे फोन पर संपर्क करना चाहा तो नम्बर नॉट रीचेबल बता रहा था।
फिलहाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संपूर्ण कार्य की जांच कराने की मांग की है।
अब देखना होगा डीएम साहब शिकायत पर कितने सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post