Skip to content

Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर, 20 मार्च 2025 – पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने आज थाना बांसी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, शस्त्रागार, मालखाना, लॉकअप, मेस, बैरिक, थाना कार्यालय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर एवं महिला हेल्प डेस्क की स्थिति का अवलोकन किया और उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी एवं महिलाओं से जुड़े अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
महोदय ने प्रभारी निरीक्षक बांसी को निर्देशित किया कि अपराध नियंत्रण के लिए नियमित रूप से सघन चेकिंग, रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए। साथ ही, उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए निष्पक्ष व पूर्ण निष्ठा से कार्य करने पर जोर दिया, जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक बांसी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।