Skip to content

Nizam Ansari
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज, आजमगढ़ के भौतिकी विभाग के प्रो. एम. इमरान अजीज और एमपी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “फंडामेंटल्स ऑफ क्वांटम इलेक्ट्रोडायनामिक्स” (2nd एड) का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और इस महत्वपूर्ण वैज्ञानिक ग्रंथ की सराहना की।
विमोचन समारोह में एमएसडीयू, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, जेएनसीयू, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता और एमएसडीयू, आजमगढ़ के रजिस्ट्रार श्री विश्वेश्वर प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने पुस्तक की वैज्ञानिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे भौतिकी के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए एक उपयोगी संदर्भ ग्रंथ बताया।
इस अवसर पर प्रो. एम. इमरान अजीज ने पुस्तक की विषय-वस्तु और क्वांटम इलेक्ट्रोडायनामिक्स के मूलभूत सिद्धांतों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक भौतिकी के शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी। सह-लेखक प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि आधुनिक विज्ञान में क्वांटम इलेक्ट्रोडायनामिक्स की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और यह पुस्तक इस जटिल विषय को सरल और प्रभावी तरीके से समझाने का प्रयास करती है।
मुख्य अतिथियों ने लेखकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक भौतिकी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी। समारोह में कई अन्य प्रख्यात शिक्षाविद, शोधार्थी और छात्र भी उपस्थित रहे।
वैज्ञानिक समुदाय में उत्साह
इस पुस्तक विमोचन समारोह ने वैज्ञानिक और शिक्षाविदों के बीच उत्साह का संचार किया। उपस्थित लोगों ने इस ग्रंथ को क्वांटम इलेक्ट्रोडायनामिक्स की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया और कहा कि यह पुस्तक विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी।