ग्राम प्रधान प्र शारिक अहमद ने सैकड़ों रोज़ेदारों के साथ किया रोजा इफ्तार

Kapilvastupost

विकास खंड बढ़नी अंतर्गत खजुरिया शर्की के प्रधान प्रतिनिधि शरिक अहमद ने रमजान के पवित्र महीने में आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए खजुरिया शर्की के ग्राम में सैकड़ों लोगों के साथ रोज़ा इफ्तार किया। इस मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी और सामूहिक इफ्तार में हर धर्म और समुदाय के लोग शामिल हुए।

ग्राम प्रधान प्र शारिक अहमद ने कहा, रमज़ान का महीना सिर्फ इबादत का ही नहीं, बल्कि एकता और भाईचारे का भी पैगाम देता है। यह इफ्तार सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का जरिया भी है।

इफ्तार कार्यक्रम में रोज़ेदारों के लिए फल, खजूर, शरबत और पारंपरिक व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य लोग, धार्मिक गुरुओं और समाजसेवियों ने भी शिरकत की और इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में प्रेम और सद्भावना बढ़ती है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
06:39