Siddhartha nagar – भतीजे ने उतारा बड़े पापा को मौत के घाट, धारदार हथियार से किया बेरहमी से हमला

Guru ji ki kalam se

भनवापुर,। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात में भतीजे ने पुरानी रंजिश के चलते अपने बड़े पापा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम गूंज उठा। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रात के सन्नाटे में हुआ खूनी हमला

पड़िया गांव निवासी जगराम उर्फ डेबई (60) पुत्र सत्तन शुक्रवार रात अपने घर के बाहर बने छप्पर में सो रहे थे। रात करीब 10 बजे उनका भतीजा अजय उर्फ अभिषेक पुत्र जवाहर वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर अजय ने जगराम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। अचानक हुए इस हमले में जगराम के सिर और गले पर गहरे जख्म आए और वह लहूलुहान होकर तड़पने लगे।

परिवार पहुंचा, आरोपी फरार

जगराम की चीख-पुकार सुनकर परिवार और गांव के अन्य लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक अजय मौके से फरार हो चुका था। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाई और गंभीर हालत में सीएचसी सिरसिया लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव में दहशत, पुलिस तैनात

हत्या की सूचना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। शनिवार सुबह फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक के बेटे सुभाष की तहरीर पर आरोपी अजय उर्फ अभिषेक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पाठक ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post
03:35