Skip to content

गुरू जी की कलम से
सिद्धार्थनगर 24 मार्च 2025/जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 द्वारा मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा वहां भर्ती मरीजों के केस शीट को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में अव्यवस्था देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। मरीजों के केस शीट सही ढंग से न भरे होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी ।
केस शीट पर भरे गये दवाओं के अनुसार मरीजों को दी गयी दवायें/इंजेक्शन मरीज के तीमारदारों को जानकारी नहीें दी गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने डॉ0 शिवकुमार नर्सिंग अधिकारी, डॉ0 ऋचा राव हास्पिटल मैनेजर, संजू एवं फातिमा नर्स को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। रात्रि ड्यिूटी में डॉ0 सचिन को भी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में ओपीडी को देखा गया।
वार रूम में तैनात स्टाफ नर्स कामिनी को कोई जानकारी न होने पर तथा डॉ0 हिना, डॉ0 फारूक अनुपस्थित पाये गये जिलाधिकारी ने सभी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ प्राचार्य मेडिकल कालेज के अनुपस्थित होने पर सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने के पश्चात जिलाधिकारी को अवगत कराये बिना मुख्यालय से बाहर न जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के सभी वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ सभी डाक्टर व कर्मचारी समय से उपस्थित रहें। मरीजों का ठीक ढंग से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ए0के0झा व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।