Skip to content
रमेश यादव
इटवा तहसील के ग्राम पंचायत सिसवा के टोला बैरिहवा में मंगलवार को विरहा प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन रखा गया है। क्षेत्र की चर्चित विरहा गायिका उजाला यादव अपने सुमधुर और मनमोहन गीतों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगी।
यह कार्यक्रम श्याम बिहारी यादव के घर बहू भोज के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। विरहा कार्यक्रम को लेकर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुकता है और लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।
गौरतलब है कि विरहा, भोजपुरी लोकगीत की एक लोकप्रिय विधा है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बिहार में अत्यधिक प्रचलित है। उजाला यादव की गायकी में विरहा की परंपरागत मिठास और आधुनिक प्रस्तुति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
गांव का माहौल पूरी तरह से सांस्कृतिक रंग में रंगने को तैयार है। आयोजकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
error: Content is protected !!