बांसी में छात्रों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का तोहफा, रामबिलास नर्सिंग कॉलेज में बांटे गए टैबलेट

Nizam Ansari 

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत आज बांसी विधानसभा क्षेत्र के श्री रामबिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उनके करियर को नई दिशा देना है।

कार्यक्रम में छात्रों को टैबलेट सौंपते हुए क्षेत्रीय विधायक राजा जयप्रताप सिंह ने कहा कि यह केवल एक डिवाइस नहीं, बल्कि ज्ञान और अवसरों की नई खिड़की है। सरकार का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल युग के लिए तैयार करना है।

रामबिलास इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज बांसी क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी शिक्षकों और अनुशासित माहौल के कारण यह संस्थान जिले के युवाओं के लिए नर्सिंग और मेडिकल क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की राह खोल रहा है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर चुके कई विद्यार्थी आज देश-विदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

संस्थान प्रशासन ने छात्रों को सरकार द्वारा प्राप्त इस डिजिटल संसाधन का पूर्ण उपयोग करने और अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।

डिजिटल भारत की ओर एक कदम, शिक्षा और तकनीक का संगम – रामबिलास नर्सिंग कॉलेज में टैबलेट वितरण समारोह संपन्न

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
08:30