

बढ़नी में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों की प्रतिभा को किया गया सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम बना रहा है विद्यालय
ब्लॉक रोड स्थित डिवाइन विजडम एकेडमी, बढ़नी में गुरुवार को आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों एवं विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट जनों ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
बढ़नी में उच्चस्तरीय शिक्षा का केंद्र बन रहा है डिवाइन विजडम एकेडमी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने कहा, अब अभिभावकों को अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बढ़नी से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। डिवाइन विजडम एकेडमी अपने क्षेत्र में वह सभी सुविधाएं और गुणवत्ता लेकर आया है, जो किसी भी बड़े शहर के बेहतरीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होती हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि विद्यालय में न केवल गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है, बल्कि बच्चों को धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने, ज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त करने, और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जल्द ही विद्यालय में इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था भी शुरू की जाएगी।
विद्यालय की शिक्षक टीम पूरी तरह प्रशिक्षित और अनुभवी है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
बच्चों की उपलब्धियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन निसार अहमद बागी, ज्ञानी सतीश सिंह, सुधा त्रिपाठी, सगीर ख़ाकसार, डॉ. रजिया हबीब, एच.आर. शैली जान, रिचा मिश्रा, शगुफ्ता, धीरज गुप्ता, नीलिमा, टार्जन, ज्योति, सलमान अरशद, तसलीमा, रजत, पूर्णिमा, होली, जोली, आमना सहित विद्यालय परिवार और अभिभावक उपस्थित रहे।
- सिद्धार्थ नगर – विकास खंड इटवा के त्रिलोकपुर पंचायत में 34.95 लाख रुपये का घोटाला! जांच में खुली पोल, फर्जी कार्यों पर हुआ भुगतान
- बांसी में छात्रों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण का तोहफा, रामबिलास नर्सिंग कॉलेज में बांटे गए टैबलेट