नवागत डी एम् ने किसान दिवस के आयोजन पर सुनी किसानों की समसयाएं जल्द निदान का दिया भरोषा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बुद्धवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया।बैठक में उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो को समय से खाद उपलब्ध हो जाये तथा ट्यूबेल/नलकूपो को संचालन समय से हो।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि जो नलकूप विद्युत दोष के ककारण बन्द है उन्हें तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, आर0के0नेहरा, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post