प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि “मोहनलाल जी ने ब्लॉक में जो अनुशासन, पारदर्शिता और सहयोग की भावना के साथ कार्य किया, वह सराहनीय है। वे हमेशा सभी प्रधानों और कर्मियों से आत्मीयता से मिले, यही कारण है कि आज उनका विदाई समारोह भावुक कर देने वाला बन गया। हम उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे और उनके स्वस्थ, सुखद भविष्य की कामना करते हैं।
Anil Kumar
शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर)।
शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत मोहनलाल के सेवानिवृत्त होने पर एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधान एवं अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से हुए इस कार्यक्रम में गाजे-बाजे और गर्मजोशी के साथ उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में डीपीआरओ पवन कुमार, उपजिलाधिकारी राहुल सिंह, प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजीनियर अमित कुमार यादव, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, बीडीओ सुरेश कुमार मौर्य सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ माल्यार्पण और बुके भेंट कर हुआ। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रधानों एवं सफाई कर्मियों ने श्री मोहनलाल को उपहार भेंट कर उनके सेवाकाल को यादगार बनाया।
मुख्य अतिथि डीपीआरओ पवन कुमार ने एडीओ मोहनलाल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण से किया। विभाग को इन जैसा कर्मठ अधिकारी मिलना गौरव की बात है।
प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ. पवन मिश्रा ने कहा कि मोहनलाल साहब ने कभी खुद को अफसर नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य समझकर काम किया। उन्होंने कर्मचारियों की पीड़ा को व्यक्तिगत रूप से महसूस किया, ऐसे अधिकारी विरले ही होते हैं।”
एसडीएम राहुल सिंह, इंजीनियर अमित यादव, बीडीओ सुरेश मौर्य, प्रधान सुनील सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पाण्डेय सहित कई अतिथियों ने मोहनलाल के उत्कृष्ट कार्यों को सराहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, टीए पियूष मिश्रा, अजय पाण्डेय, पशुपति चौधरी, अमरनाथ श्रीवास्तव, सचिव लालचंद चौधरी, अजय भारतीय, मिथिलेश, रामस्वरूप गुप्ता, सुभाष यादव, शिवलाल प्रजापति, राजेंद्र पाल, यार मोहम्मद, करम हुसैन, रोजगार सेवक विजय दूबे, अमर सहाय उपाध्याय, शिवनारायण साहनी, प्रेम, अम्बिका, वीरेंद्र यादव, दीनदयाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
विदाई समारोह एक भावनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर मोहनलाल जी के सेवाभाव को सलाम किया।