त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पटखौली माफी गांव के प्रधान हामिद पुत्र अब्दुल मन्नान पर शुक्रवार रात जानलेवा हमला हुआ। बारात से लौटते वक्त चार पहिया वाहन से जा रहे प्रधान को बीच रास्ते में कुछ हमलावरों ने रोककर बुरी तरह पीटा और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इटवा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए प्रधान ने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
सिवान में रोकी गाड़ी, रॉड और हथियार से हमला
प्रधान हामिद ने बताया कि रात लगभग 11 बजे, जब वे बारात से लौट रहे थे और उनकी गाड़ी हसुड़ी औसानपुर और अमौला गांव के बीच सिवान में पहुंची, तभी गांव के मोहम्मद उर्फ टेने, शमशेर पुत्र समीदुल्लाह और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले अपशब्दों का प्रयोग किया, फिर रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
इस हमले में न केवल प्रधान घायल हुए, बल्कि उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह अपनी जान बचाकर वे वहां से भागने में सफल रहे।
मिले जान से मारने की धमकी
प्रधान का आरोप है कि बाद में हमलावरों ने धमकी दी कि यदि उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कराया तो जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद प्रधान ने इटवा थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इटवा थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
—
गांव के जनप्रतिनिधि पर इस तरह का हमला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि स्थानीय विवाद किस हद तक खतरनाक हो सकते हैं। जरूरत है, आरोपियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों की गरिमा और सुरक्षा बनी रहे।