शोहरतगढ़ विधानसभा के मलगहिया और मिश्रौलिया में बी जे पी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गरजी समाजवादी आवाज़ — नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने दी संघर्ष की हुंकार
यह जनसभा आगामी चुनावों की राजनीतिक जमीन तैयार करने के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता की समस्याओं की आवाज को और बुलंद करने का संकेत दे गई।
रमेश कुमार यादव
शोहरतगढ़ विधानसभा के मलगहिया और मिश्रौलिया गांवों में सोमवार को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण जनसभा एवं बैठक का आयोजन किया गया।
इस जन संवाद कार्यक्रम में नेता विरोधी दल एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री माता प्रसाद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मणेन्द्र मिश्रा मशाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,
यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी हो चुकी है। गरीब, मजदूर और आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमें संगठित होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष छेड़ना होगा।