शोहरतगढ़ विधानसभा के मलगहिया और मिश्रौलिया में बी जे पी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ गरजी समाजवादी आवाज़ — नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने दी संघर्ष की हुंकार

यह जनसभा आगामी चुनावों की राजनीतिक जमीन तैयार करने के साथ-साथ क्षेत्रीय जनता की समस्याओं की आवाज को और बुलंद करने का संकेत दे गई।

रमेश कुमार यादव 

शोहरतगढ़ विधानसभा के मलगहिया और मिश्रौलिया गांवों में सोमवार को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण जनसभा एवं बैठक का आयोजन किया गया।
इस जन संवाद कार्यक्रम में नेता विरोधी दल एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री माता प्रसाद पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मणेन्द्र मिश्रा मशाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा,

यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी हो चुकी है। गरीब, मजदूर और आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमें संगठित होकर अन्याय के खिलाफ संघर्ष छेड़ना होगा।

विशिष्ट अतिथि मशाल मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित, दमित और शोषित वर्गों के साथ खड़ी है। पीडीए सहित हर वर्ग के साथ अन्याय का डटकर विरोध होगा और संघर्ष के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही उत्तर प्रदेश एक बार फिर समृद्ध, सुरक्षित और खुशहाल बन सकेगा।”

लोगों ने रखी अपनी समस्याएं, नेताओं ने दिया समाधान का भरोसा

बैठक में क्षेत्र के आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने बिजली संकट, सड़क मरम्मत, जल निकासी, सरकारी योजनाओं में भेदभाव, आदि समस्याओं को नेता विरोधी दल के समक्ष रखा।
नेताओं ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को विधानसभा और प्रशासन के समक्ष उठाकर समाधान कराया जाएगा।

सम्मान समारोह में किया गया माल्यार्पण

कार्यक्रम के आयोजक मंडल द्वारा हाल ही में बढ़नी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु किए गए प्रयासों के लिए
श्री माता प्रसाद पाण्डेय और श्री मणेन्द्र मिश्रा मशाल को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में पूर्व प्रत्याशी मुरलीधर मिश्रा , संयोजक मसूद खान , राष्ट्रीय सचिव बहरैची प्रसाद प्रेमी ,राष्ट्रीय सचिव (अल्पसंख्यक) इब्राहिम बाबा , जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक) शकील शाह ,प्रदेश सचिव जावेद , सेक्टर प्रभारी हरिनाथ यादव, शब्बू, मकबूल, राजेंद्र यादव, मतलूब, रामसेवक यादव, छेदी, मारूफ, दानिश, करतब, मजहर , पूर्व प्रधान मो. खालिद, लालू गुप्ता, साहिल, अब्दुल मन्नान, जलाल, फैजान, सलाहुद्दीन, मकसूद सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
02:40