टीसम में विश्व पर्यावरण व खाद्य सुरक्षा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित — मसीहा उबैद सिद्धार्थ ट्रस्ट ने दिया जागरूकता का संदेश

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर | विशेष संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) और विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (7 जून) के अवसर पर रविवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम टीसम में मसीहा उबैद सिद्धार्थ ट्रस्ट द्वारा एक संयुक्त जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस सार्थक पहल का नेतृत्व ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. मसीहुद्दीन खान ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक मास्टर ओबैदुल्लाह खान ने की।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और खाद्य सुरक्षा जैसे समसामयिक व महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं ने विचार साझा किए।

ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर के पूर्व प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ पत्रकार परमात्मा प्रसाद उपाध्याय, मास्टर सलाहुद्दीन खान, कुंवर चंचल पाण्डेय, जियाउलहक, शहज़ाद आलम, अशरफ खान उर्फ सैफी खान, और आतिफ मसीह सहित अन्य वक्ताओं ने दोनों दिवसों के महत्व को रेखांकित करते हुए स्थानीय नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता की रक्षा तथा सुरक्षित व पौष्टिक भोजन की आवश्यकता पर जोर दिया।

डॉ. मसीहुद्दीन खान ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और सुरक्षित खाद्य व्यवस्था सुनिश्चित करना ही भावी पीढ़ियों को स्वस्थ भविष्य देने की कुंजी है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. मसीहुद्दीन खान ,मास्टर सलाहुद्दीन खान , कुंवर चंचल पाण्डेय , परमात्मा प्रसाद उपाध्याय , जियाउलहक, इंजीनियर मसरूर आलम ,उज़ैर, सैफी खान, अराफात खान, शहजाद आलम, आतिफ मसीह, आसिम मसीह आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट की ओर से यह संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में भी इसी तरह के जनहितकारी आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

error: Content is protected !!
03:54