सिद्धार्थ नगर – ओवरटेक को लेकर खूनी विवाद : गल्ला व्यापारियों पर चाकू से हमला, ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़ कर पीटा, एक गिरफ्तार

Kapilvastupost

जोगिया, सिद्धार्थनगर।
जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के भंवारी गांव के पास सोमवार देर रात ओवरटेक को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बाइक सवार तीन युवकों ने पिकअप सवार गल्ला व्यापारियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, भंवारी गांव निवासी अनुराग तिवारी (32) पुत्र नंदलाल तिवारी व राजेश यादव (25) पुत्र विजय यादव खेसरहा क्षेत्र में गल्ला खरीदने के लिए पिकअप से गए थे। देर शाम लौटते समय रास्ते में बाइक सवार राजेंद्र उम्र बाइस वर्ष पुत्र हरिशचंद निवासी केवटलिया थाना उस्का बाजार, जवाहिर उम्र बीस वर्ष पुत्र जय श्रीराम निवासी बेलबनवा थाना खेसरहा व सुनील कुमार उम्र बीस वर्ष से ओवरटेक को लेकर कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार युवकों ने चाकू निकाल कर अनुराग तिवारी और राजेश यादव पर हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और राजेंद्र व जवाहिर को पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई, जबकि तीसरा हमलावर सुनील कुमार भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घायलों और दोनों पकड़े गए आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित अनुराग तिवारी के पिता नंदलाल तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 109, 115(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जोगिया थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
03:59