सिद्धार्थनगर को मिली बड़ी सौगात: अब नहीं भटकना पड़ेगा न्यूरो इलाज के लिए, ‘नारायण ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर’ का हुआ भव्य उद्घाटन

Kapilvastupost

जनपद सिद्धार्थनगर के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। अब न्यूरो सर्जरी और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई या अन्य महानगरों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिला मुख्यालय पर ‘नारायण ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर यूनिट ऑफ के एल हॉस्पिटल’ की शुरुआत हो चुकी है।

इस अत्याधुनिक अस्पताल का उद्घाटन विख्यात वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा एवं पूर्व सांसद मोहम्मद मुकीम चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने कहा कि अब न्यूरो रोगियों को दूर भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें अपने ही जिले में सुलभ, सस्ता और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।

इस सेंटर के ओनर और ब्रेन एंड स्पाइन न्यूरोसर्जन डॉ. आशुतोष कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि यह अस्पताल न्यूरो सर्जरी व मधुमेह (डायबिटीज़) जैसे रोगों के इलाज के लिए समर्पित है। डॉ. शुक्ला मूल रूप से जनपद बस्ती के निवासी हैं और मुंबई के प्रसिद्ध लीलावती हॉस्पिटल में सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में वह सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन के पद पर कार्यरत हैं।

डॉ. आशुतोष शुक्ला ने बताया कि सेंटर में निम्नलिखित गंभीर न्यूरो समस्याओं का आधुनिक तकनीक से इलाज संभव है:

रीढ़ की हड्डी और मस्तिष्क के ट्यूमर की सर्जरी

वैस्कुलर न्यूरोसर्जरी

पेरीफेरल न्यूरोसर्जरी

ब्रेन स्ट्रोक और झटके (सीजर) का इलाज

लो बैक पेन व सायटिका पेन

मूवमेंट डिसऑर्डर (पार्किन्सन आदि)

मस्तिष्क व रीढ़ की हड्डी की चोटों की सर्जरी

एंडोस्कोपिक व मिनिमल इनवेसिव न्यूरो स्पाइन सर्जरी

ब्रेन ट्यूमर व स्कल बेस सर्जरी

मधुमेह रोगियों के लिए भी राहत

सेंटर में कार्यरत जनरल फिजिशियन एवं डायबिटिक विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाण्डेय ने बताया कि मधुमेह के रोगियों के लिए यहां उन्नत जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

स्थानीय जनता को होगा लाभ

इस अत्याधुनिक अस्पताल से सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर और महराजगंज सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के हजारों मरीजों को राहत मिलेगी। इलाज के लिए बड़े शहरों में भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि इलाज पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से भी मुक्ति मिलेगी।

बताते चलें कि नारायण ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर सिद्धार्थनगर की स्वास्थ्य सेवाओं के इतिहास में एक नई क्रांति की शुरुआत है। अब न्यूरो और डायबिटीज जैसे गंभीर रोगों का इलाज यहीं जिले में सुलभ, सस्ता और विश्वसनीय तरीके से मिलेगा।

error: Content is protected !!
14:38