सिद्धार्थनगर।
जनपद के आदर्श नगर पंचायत बढ़नी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बढ़नी माल गोदाम रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने एक मकान में पति-पत्नी की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान दवा व्यवसायी मोहन अग्रवाल व उनकी पत्नी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन अग्रवाल प्रतिदिन की तरह बृहस्पतिवार सुबह अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे। कुछ देर बाद दोनों घर लौटे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों की मौत की खबर सामने आ गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बढ़नी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी ने साजिशन हत्या की है। क्षेत्र में इस रहस्यमयी मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है, वहीं कुछ लोग इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि संभवतः एक की हत्या कर दूसरे ने आत्महत्या की हो।
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन की जा रही है। इस रहस्यमयी घटना के पीछे की असली वजह क्या है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।