सिद्धार्थनगर।
जिले में किसानों को समय से गुणवत्तायुक्त और निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने गुरुवार को बर्डपुर ब्लॉक के मोहाना बाजार स्थित दो खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को दुकानदार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का मिलान कराया। यूरिया की बोरियों की मौके पर गिनती कराई गई, जो सही पाई गई। साथ ही, बिक्री रजिस्टर में दर्ज किसानों के मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर जानकारी की पुष्टि की गई।
डॉ. राजा गणपति आर ने निर्देश दिया कि खाद खरीदने वाले प्रत्येक किसान का मोबाइल नंबर और खेत का रकबा रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए। एक दुकान पर बिक्री रजिस्टर अधूरा मिलने और रकबा की जानकारी दर्ज न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने लुम्बिनी-दुद्धी मार्ग पर ककरहवा सीमा के पास बन रहे दो लेन गेट निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।