पति, सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
नवरंगी यादव
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मिठौवा गांव में बुधवार रात एक 20 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका रंजना पत्नी सोनू का शव घर के अंदर दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार राघवेन्द्र पाण्डेय और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पिता राधेश्याम, निवासी भावपुर (थाना क्षेत्र बांसी), ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए रंजना के पति सोनू, सास सूर्यमति और ससुर कम्मल के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
पिता राधेश्याम के अनुसार, रंजना की शादी अप्रैल 2025 में सोनू के साथ हुई थी। बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे रंजना ने अपनी मां से बात की थी और पूछा था कि वह उसे लेने कब आएंगे। मां ने बताया कि 19 जुलाई को पंचमी का त्यौहार लेकर उसके पिता आएंगे और वह साथ में आ जाएगी। इसके बाद शाम को रंजना के भाई ने उसकी सास से बात की तो बताया गया कि रंजना दवा लेने अस्पताल गई है। लेकिन तीन घंटे बाद वही सास यह सूचना देती है कि रंजना ने फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों का साफ कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष मिश्रौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति, सास और ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी (दहेज हत्या) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
> यह मामला एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा के घिनौने चेहरे को सामने लाता है। जांच के बाद सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।