परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, होटल प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल
Niyamtullah khan
सिद्धार्थनगर/इटवा।
कराहियां स्थित एस पैलेस मैरिज होटल में एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई इटवा पुलिस ने लड़की के परिजनों की सूचना पर की। पुलिस दोनों को होटल से थाने लेकर गई, जहां पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, युवती नाबालिग है, ऐसे में युवक पर पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं, होटल प्रबंधन की भूमिका को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
होटल में कैसे मिला नाबालिग को प्रवेश?
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि होटल प्रशासन ने बिना किसी पहचान पत्र के नाबालिग को प्रवेश दे दिया, जो स्पष्ट रूप से नियमों की अनदेखी है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसे होटल अवैध गतिविधियों का अड्डा बनते जा रहे हैं और पुलिस की नजरों से बचे हुए हैं।
जनता की मांगें:
– होटल को तत्काल सील किया जाए।
– होटल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो।
– होटल के लाइसेंस की जांच की जाए।
– ऐसे होटलों की नियमित निगरानी हो।
प्रशासन पर उठा सवाल
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करता है या रसूखदारों के दबाव में मामला दबा दिया जाएगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।