मजार ध्वस्तीकरण पर भड़के पूर्व सांसद कुशल तिवारी, बोले– बिना नोटिस कार्रवाई निंदनीय 

Kapilvastupost

डुमरियागंज
चौखड़ा गांव में सौ साल से अधिक पुराने फागू बाबा मजार के ध्वस्तीकरण को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने शुक्रवार को डुमरियागंज के बैदोला स्थित सपा कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए प्रशासन की कार्रवाई को निंदनीय और एकपक्षीय बताया।

पूर्व सांसद ने कहा कि यह मजार सरकारी भूमि पर थी, मगर एक सदी से अधिक समय से स्थापित रही है। यह केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि लोगों की आस्था का केंद्र रही है, जहाँ दो समुदायों का आपसी सौहार्द भी देखने को मिलता था। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी लीगल नोटिस और उचित जांच के यह कार्रवाई क्यों की गई?

कुशल तिवारी ने आगे कहा कि अगर यह भूमि पशुचर या अन्य सरकारी थी भी, तब भी नियमानुसार पहले नोटिस देना जरूरी था। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इटवा विधायक निधि से मजार स्थल पर रैन बसेरा और जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया, जिसे सीडीओ और संबंधित अधिकारियों ने बिना आपत्ति के स्वीकृत किया। अब वही स्थल अंधेरे में ध्वस्त कर दिया गया, जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाला कदम साबित हो सकता था।

पूर्व सांसद ने चेतावनी दी कि अगर राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

इस मौके पर मोहम्मद वासिफ, घिसियावन यादव, विजय अग्रहरि, अख्तर मलिक, पप्पू दूबे सहित कई सपा नेता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
00:34