बढ़नी, सिद्धार्थनगर।
22 जुलाई की सुबह एसएसबी 50वीं वाहिनी के जी समवाय मलगहिया और पुलिस चौकी बढ़नी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 6.53 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर SSB कंपनी कमांडर जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम जब पिलर संख्या 569 धरुआर मोड़ के पास गश्त कर रही थी, तभी पल्सर बाइक (UP32 FA 5568) पर सवार एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। उसे रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 6.53 ग्राम हिरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रामजी मौर्य पुत्र राम किशन मौर्य, निवासी लोहिया नगर वार्ड नं. 3, नगर पंचायत बढ़नी बाजार, कोतवाली ढेबरूआ, जनपद सिद्धार्थनगर बताया। टीम ने आरोपी को हिरोइन और मोटरसाइकिल समेत ढेबरूआ कोतवाली को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में SSB के उप निरीक्षक अगोठ कुमार, सहायक उप निरीक्षक किशोर गिरि, मुख्य आरक्षी सतेन्द्र कुमार, राजन कुमार, आरती विनोद कामन्त तथा नागरिक पुलिस से चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह व कांस्टेबल मनीष चौधरी शामिल रहे।
यह संयुक्त अभियान सीमावर्ती क्षेत्रों में नशा तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।