सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंजे मंदिर परिसर
नवरंगी यादव | मिश्रौलिया
सावन मास के दूसरे सोमवार को मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के चेतिया मोतीसागर शिवमंदिर और जबजौवा स्थित बऊरहवा बाबा शिव मंदिर में भव्य धार्मिक आयोजन के साथ शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।
शिव समिति चेतिया मोतीसागर मंदिर की व्यवस्था में जुटे पदाधिकारी: अध्यक्ष: राम जोखन यादव, उपाध्यक्ष: राकेश गुप्ता, महामंत्री: यदुनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष: घनश्याम गुप्ता सदस्यगण: भीष्म नारायण सैनी, प्रहलाद पटवा, राजेन्द्र बहादुर सिंह, जगदीश्वर मजे तिवारी आदि।
आरती मंडल में योगेंद्र मिश्रा, हरिशंकर पांडेय, दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य ने धार्मिक अनुष्ठानों का संचालन किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ इन गांवों से पहुंची:
बड़हरघाट, सुकौरली, राजडीह, डुमरियालाल, रेहरा, बस्ठा, ओदनाताल, खेतवल तिवारी, खेतवल मिश्र, निहलवा पुरवाघाट, मनकर, मनकरी सहित अन्य गांवों के साथ-साथ अन्य जनपदों से भी श्रद्धालु पहुंचे।
पुजारियों में: मोहन गिरी, सुनील गिरी, मदन गिरी और सोहन गिरी ने पूजा अर्चना करवाई। ज्ञान दास सहानी, राजाराम पुन्नवासी, सहदेव सहानी, संजय सहानी आदि उपस्थित रहे।
सजावट एवं सहयोग में: चेतिया ग्राम प्रधान गीता सैनी एवं प्रधान प्रतिनिधि मंगल सैनी ने मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया।
बऊरहवा बाबा मंदिर, जबजौवा में भी भव्य आयोजन:प्रबंधक: डॉ. सोमनाथ प्रजापति, अध्यक्ष: विजय कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष: रंगीला सोनी, सचिव: विनय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष: राम उग्रह अग्रहरि ,वरिष्ठ सलाहकार: विजय भारती,मंत्री: राकेश मार्या,उप कोषाध्यक्ष: गुड्डू गुप्ता, समिति के सदस्यगण मेला व्यवस्था, जलाभिषेक और साफ-सफाई में सक्रिय रहे।
विशिष्ट उपस्थितियाँ:
समाजसेवी अतुल उपाध्याय, व्यापारी शिव कुमार चौरसिया, प्रधान प्रतिनिधि संतराम भारती, चौकीदार रामू यादव, रमेश यादव, अंगद यादव, हरिश चौरसिया, पुन्नीवसी साहनी आदि गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया।
सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रही पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव मय फोर्स, चेतिया चौकी प्रभारी संतोष कुमार यादव, हे.कां. धर्मेन्द्र यादव, दूर्गाविजय यादव समेत पूरी चौकी टीम सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही।