भारतीय खाद्य निगम ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युसुफपुर स्थित भारतीय खाद्य निगम पीईजी कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय खाद्य निगम द्वारा गोदामों की स्थिति, उनकी कार्यप्रणाली और एफसीआई द्वारा उपयोग में ली जा रही सर्वोत्तम योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत क्षेत्र संख्या एक के जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य सबलू साहनी ने कहा कि देश के अनाज भंडारण में एफसीआई का महत्वपूर्ण रोल है। किसानों की फसलों की खरीद और उसका उचित रखरखाव करने के साथ ही उसका समूचित रूप से वितरण करने में एफसीआई महत्वपूर्ण कड़ी है। कोरोना काल में एफसीआई के कर्मचारियों और श्रमिकों ने अपनी कर्तव्य निष्ठ को दिखाते हुए जरूरतमंदों को अनाज वितरण कर अपनी राष्ट्रीय भूमिका निभाई।
एफसीआई ने व्यापारी, किसानों के साथ एक मजबूत कड़ी का काम करते हुए अनाज के खरीद और भंडारण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने का काम किया है।
प्रधान रमेश चन्द्र यादव ने कहा कि फसलों की खरीद में एफसीआई की भूमिका सराहनीय रही है। एफसीआई ने अपने गोदामों का रखरखाव भी अच्छे तरीके से किया है और खरीद व वितरण प्रणाली में पारदर्शिता दिखाई है।
गोदाम प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि एफसीआई डिजीटल प्रणाली की ओर आगे बढ़ी है। किसानों के तोल और अनाज की नमी के लिए डिजीटल प्रणाली अपनाई गई है, जिससे अनावश्यक विवाद दूर हो गए है। किसानों के बैंक खातों में एफसीआई ने खरीद का पैसा सीधा दिया है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है।
इस अवसर पर प्रबन्धक भंडारण राकेश कुमार सिंह ने विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि एफसीआई के सभी गोदाम वैज्ञानिक दृष्टि से बनाए गए हैं। उचित ऊंचाई से कतरने वाले जानवरों से रक्षा तथा ऊंचे पक्के फर्श उपलब्ध कराए गए।
भंडारण व्यवहार की वैज्ञानिक संहिता को अपनाते हुए अनाजों का भंडारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि अनाजों को जमीन की नमी से बचाने के लिए लकड़ी के टुकड़े तथा पॉलीथीन शीट उपयोग में लाए गए है।
डिपो इंचार्ज आर एन यादव ने विभागीय उपलब्धियों का जिक्र करते
कोविड के दौरान नई चुनौतियों के बावजूद भी अनाज वितरण में निरंतरता जारी रही थी।
एफसीआई द्वारा फोर्टिफाइड राइस वितरित किया जा रहा है जो एनीमिया और कुपोषण को दूर करने में कारगर है। इस दौरान अर्जुन चौधरी, कमलेश, मनोज सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।