पति-पत्नी के अटूट रिश्ते पर लगा कलंक: पत्नी पर पति की हत्या का आरोप, शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

गुरु जी की कलम से

मिश्रौलिया/सिद्धार्थनगर।
जनपद सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतपुर में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 25 वर्षीय युवक संतोष गुप्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार की रात परिजन शव लेकर गांव पहुंचे तो उन्होंने आक्रोश में इटवा-बेलवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

सूचना मिलते ही मिश्रौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुट गई। हालांकि परिजन मृतक की पत्नी पर तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बताया जाता है कि मृतक संतोष गुप्त पुत्र लवकुश गुप्त की शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।

एसओ बृजेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और यातायात बहाल कर दिया गया है।