पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया ईद का पर्व एक दुसरे को गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद

निज़ाम अंसारी

पूरे एक महीने के रोजे रखने के बाद सोमवार को तीस रोज़े पूरे कर मंगलवार को जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ईद का त्यौहार मनाया गया आखिर वह दिन आ गया है, जब ईद के चांद का दीदार पूरी दुनिया ने किया और रोजा मुकम्मल हुआ। भारत ही नहीं दुनिया के कई मुल्कों में आज मुकद्दस ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। बच्चे बूढ़े नौजवान सभी एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

देश भर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रात भर बाजारों में रौनक रही और लोगों ने सेवई, कपड़ों और चप्पल जूतों की  खरीदारी की और सुबह-सुबह मस्जिदों में और ईदगाहों पर नमाज के लिए पहुंचे. शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के तमाम गाओं में लोग ईद की नमाज अदा की गयी | और सुख-शांति के साथ तरक्की की दुआ मांगी गयी | आम लोगों के साथ राजनीतिक जगत के दिग्गज भी ईद का जश्न मना रहे हैं।

ईद मुबारक / 1400 साल पहले मनी थी ईद, जरूरतमंदों की मदद और सद्भाव का पैगाम देता है ये त्योहार खुदा के दिखाए रास्ते पर चलने से ही जीवन सफल हो सकता है। 

मरकजी जामा मस्जिद कमेटी के मनेजेर नवाब खान और सदर अल्ताफ हुसैन ने रात लगभग साढ़े नौ बजे ईद का एलान किया। ईद गाह पर नमाज साढ़े सात बजे और जामा मस्जिद में साढ़े आठ बजे ईद की नमाज अदा की गयी पूरे जनपद में ईद की नमाज लगभग सात से दस बजे के बीच अदा की गयी |

ईद की नमाज मंगलवार को रेलवे क्रासिंग के पार कब्रिस्तान/ईदगाह   पर कारी राजिउल्लाह ने साढ़े सात बजे पढ़ाई और कस्बा स्थित जामा मस्जिद में साढ़े आठ बजे हाफिज सेराज अहमद ने ईद की नमाज पढ़ाई। ईद के इस मुबारक मौके पर कस्बे के अल्ताफ हुसैन , नवाब खान  , बाबूजी , डॉ सरफ़राज़ अंसारी , डॉ शादाब , इंजीनयर एज़ाज़ , सभासद अफसर अंसारी , नियाज़ शाह

, डॉ फौजदार खान , जफ़र आलम , पूर्व नगर पालिका चेयरमैन जमील सिद्दीकी , चमन आरा रायनी , विधायक सैयदा खातून , नादिर सलाम , पूर्व जिला पंचायत सदस्य इसरार अहमद , बढ़नी चेयरमैन निसार बागी , प्रधान मो इमरान , तवरेज आलम ,क्रम हुसैन ,अब्दुर्रशीद ,अबुबकर , अलाउद्दीन , अब्दुल शकूर मदनी ,नसीम खान , अताउल्लाह मदनी ,यार मोहम्मद , जमील खान , मोबस्सिर हुसैन सहित तमाम जन प्रतिनिधियों ने ईद की मुबारक बाद दी । समाचार लिखे जाने तक पूरे तहसील क्षेत्र में अमनों अमान कायम रहा। पी पी एस स्कूल के फाउंडर के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी मुस्लिम परिवारों से मिलकर दी ईद की बधाई |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post