रेस्टोरेंट जा रहे हैं जरा संभलकर : भूख के नाम पर शहर के मशहूर चाट कार्नर ग्राहकों को रहे है लूट
15 की कीमत पर जबरदस्ती 25 रुपये वसूली
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर। शहर के मशहूर चाट कार्नर पर ग्राहकों के साथ धड़ल्ले से लूट मारी का खेल अर्से से जारी है। जिसकी कई बार शिकायत के बाद भी कोई जिम्मेदार अफसर ग्राहकों द्वारा की जा रही शिकायतों की जांच करने नहीं पहुंचा। जिससे चाट कार्नर द्वारा ग्राहकों के साथ लूट खसोट बदस्तूर जारी है। मालूम हो शहर के लोक निर्माण विभाग के पुराने रेस्ट हाऊस के सामने स्थित एक चाट कार्नर की मनबढ़ई के किस्से काफी दिनों से आम होकर लोगो की जुबानों के साथ ही शोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुवा है। यहां पर ग्राहकों से वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक वसूल किया जाना कोई नयी बात नहीं है। अधिक मूल्य वसूलने को लेकर कई बार चाट कार्नर के संचालक और ग्राहकों के बीच टकराव की घटनाएं भी आम हो चुकी है। बताया जाता है कि स्थानीय बाजार में पेप्सी की 250 एमएल के बोतल की कीमत 15 रुपये है, लेकिन उक्त चसट कार्नर पर उसी बोतल का जबरदस्ती 25 रुपये वसूला जाता है। इसी प्रकार की एक घटना र विवार को हुई। जब एक ग्राहक से 250 एमएल की बोतल का 25 रूपये मांगा गया। जब ग्राहक ने इस बारें में दुकानदार से सवाल किया तो वह कहने लगा कि यहां तो लोगों से 25 रूपये लिया जता है। अब शहर के बीचों बीच स्थित उक्त चाट कार्नर पर ग्राहकों से हो रही लूट-खसोट पर प्रशासनिक चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। लोगों ने डीएम से तत्काल उक्त चाट कार्नर पर ग्राहकों से की जा रही लूट को रोकने की मांग की है। लोगो की माने तो प्रशासन के द्वारा इस पर कार्यवाही न किये जाने के पीछे प्रशासन पर उक्त होटेल और चाट कार्नर के फ्री ऑफ कास्ट मेहरबानी है,,,वार्ना इतनी मनमानी कहा हो पाती,,