शोहरतगढ़ तहसील के तमाम ग्रामसभाओं के सरकारी जमीनों क्रमशः तालाब, खाद गड्ढ़ा, खेलकूद मैदान व खलिहानों की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ज्ञापन

निज़ाम अंसारी

बिजली कटौती एवं किसानों के लंबित समस्याओं को लेकर भाकियू ( लोकशक्ति ) जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर श्रवण कुमार के अध्यक्षता में किसान बैठक की गई तथा समस्याओं के समाधान की मांग की गई।

1-  बस्ती मंडल के जनपद सिद्धार्थनगर में बिजली की कटौती से जनपद के किसान व्याकुल हैं । भीषड़ गर्मी से निजात दिलाने हेतु  नियमित बिजली आपूर्ति करवाया जाए।

2 – शोहरतगढ़ तहसीलदार के मिलीभगत से शोहरतगढ़ तहसील के तमाम ग्रामसभाओं के सरकारी जमीनों  क्रमशः तालाब, खाद गड्ढ़ा, खेलकूद मैदान व खलिहानों की भूमि पर  अवैध कब्जा बरकरार है जो उनके आमदनी का जरिया बना है, न्यायालय तहसीलदार के यहां से 3 वर्ष पहले बेदखली का आदेश भी पारित हो चुका है , जिसमें से कुछ कब्जों को तहसील प्रशासन द्वारा बेदखल कराने के बाद फिर से कब्जा कर लिया गया है अतः तप्पा – बरहो के अन्तर्गत ग्राम दोहनी का गाटा 356, रमवापुर नानकार का गाटा 266 व 267 ग्राम जमुनी  का गाटा 255क एवं  इटवाभाट का गाटा 113,114,115119,122,127,132 व 178, पर से अवैध कब्जों को शोहरतगढ़ उपजिलाधिकारी के उपस्थित में  पुलिस बल व संयुक्त टीम से पैमाईश करवाकर आनस्पाट खाली करवाया जाए

3- शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत ग्राम चांदापार उर्फ शोहरतगढ़ में स्थित बंधा गाटा संख्या 209,215,220,226,231 एवं 282 पर शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन के मिलीभगत से अवैध कब्जा बरकरार है जिसे खाली करवाया जाए।

4- सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज तहसील, इटवा तहसील,बांसी तहसील, नौगढ़ तहसील एवं शोहरतगढ़ तहसील के सभी लेखपालों द्वारा अभिलेखागार में खसरा जमा करवाया जाए जिससे काश्तकारों/किसानों को खसरा का नकल अभिलेखागार से मिल सके।

5- सिद्धार्थनगर जनपद के सभी पांचों तहसीलों ( डुमरियागंज, इटवा, बांसी, नौगढ़, शोहरतगढ़ ) में सभी न्यायालय उपजिलाधिकारी/न्यायालय तहसीलदार/न्यायालय नायब तहसीलदार के यहां मुकदमों की पत्रावलियों में पेज का नंबरिंग करवाया जाए।

6- सिद्धार्थनगर जनपद में सहारा इंडिया कंपनी की 22 शाखाएं सक्रिय हैं जिसमें हजारों किसानों का करोड़ों रूपए फसा है, कंपनी कई वर्षों से भुगतान नहीं दे रही है, प्रशासन उन किसानों को उनका धन वापस दिलाए और किसानों की तरफ से सहारा इंडिया कंपनी व कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध सरलता पूर्वक मुकदमा पंजीकृत करवाया जाए।

7- सिद्धार्थनगर जनपद के एन एच 233 बांसी – बस्ती मार्ग पर बने टोल प्लाजा पर पंजीकृत वाहनों का भी टोल टैक्स जबरन वसूला जा रहा है जो कि टोल नियमों के अनुसार 60 किलोमीटर की दूरी पर ही टोल प्लाजा होना चाहिए एवं उक्त मार्ग दो लेन है जबकि दो लेन पर लागू नहीं होना चाहिए तथा जनपद के बाहरी गाड़ियों का ही टोल टैक्स लगना चाहिए। अतः जनपद के लोकल गाड़ियों को टोल टैक्स से मुक्त कराया जाए।

8- सिद्धार्थनगर जनपद के हल्का लेखपालों/ब्लाक सचिव अपने हल्कों में रात्रि विश्राम कभी नहीं करते तथा अपने ग्रामसभाओं में भी नहीं जाते जिनकी उपस्थिति शिकायत निस्तारण हेतु/आवेदन लेने व रात्रि विश्राम हेतु प्रत्येक माह एक निश्चित तारीख व अवधि तय करवाया जाए।

9- किसानों की आय में वृद्धि/स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही भिन्न भिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के संबंध में लिटिरेचर उपलब्ध करवाया जाए जिससे कागजी कोरम के बजाय धरातल पर मूर्ति रुप दिया जा सके।

10- जनपद सिद्धार्थनगर के ब्लाक बर्डपुर स्थित ग्राम परशपुर से  ग्राम भटौली एवं ग्राम महुआ शेख से ग्राम सेखाजोत जाने वाली सड़क पर स्थित सरजू कैनाल नहर पर 2 किलोमीटर तक पुल/रास्ता न होने के कारण हजारों किसान काफी मुसीबत झेल रहे हैं जबकि वहां (ड्रेनेज खंड) सिंचाई विभाग द्वारा पुल निर्माण हेतु सीमेंटेड पाइप काफी महीनों से गिराया गया है किंतु ठेकेदार व प्रशासन के अधिकारियों के लापरवाही से पुल का निर्माण रूका हुआ है जिसे बरसात के पूर्व उक्त पुल का निर्माण सुनिश्चित करवाया जाए।

11- शोहरतगढ़ तहसील के अन्तर्गत ग्राम पकड़िहवा का कोटा काफी दिनों से सस्पेंड था परन्तु ब्लाक बढ़नी के पूर्ति निरीक्षक के मिलीभगत से नियमानुसार नया कोटा का चयन न कराकर विधानसभा चुनाव में आचार संहिता दौरान आईजीआईएस 4001842000889 पर झूठी व मनगढ़ंत आख्या लगाकर पकड़िहवा के कोटेदार विद्यावती पत्नी रामचंदर का कोटा बहाल करा दिया गया है जिसका उचित जांच कराकर उक्त कोटेदार विद्यावती पत्नी रामचंदर को निलम्बित कराया जाए।

12- सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी तहसील में स्थित ग्राम सतवाढ़ी का बंधा टूटने से सतवाढ़ी से नवैला, खिरिया होते हुए चेतिया मार्ग जाने वाली सड़क बह कर समाप्त हो गयी जिसे अविलंब संबंधित विभाग द्वारा उक्त पक्की सड़क का पुनः निर्माण कराया जाए।

किसान नेता ने उपरोक्त विंदुवार सभी जनहित मांगों का एक हफ्ते में सही व सत्य निस्तारण कराया जाए अन्यथा संगठन सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन, तहसील कार्यालय की तालाबंदी, सड़क जाम करने के लिए बाध्य होगा। किसी भी तरह की घटना घटित होने पर शासन-प्रशासन के सुरक्षा कर्मी व जिम्मेदार संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। भाकियू की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

 इस दौरान श्रवण कुमार कश्यप जिला प्रभारी सिद्धार्थनगर  ( भाकियू लोकशक्ति) ,ईश्वरी प्रसाद मिश्रा ( प्रदेश महासचिव ) ,अख्तर मलिक ( प्रदेश उपाध्यक्ष) ,मोहम्मद हासिम ( जिला अध्यक्ष ) ,नूरजहां ( जिला अध्यक्ष -महिला प्रकोष्ठ) ,शिवलाल यादव  ( जिला उपाध्यक्ष ) ,इरशाद अहमद। ( जिला सचिव ) ,राधेश्याम साहनी ( तहसील उपाध्यक्ष – शोहरतगढ़ ) ,विजय निषाद ( ब्लाक अध्यक्ष – बढ़नी ) ,दुर्गा यादव  ( ब्लाक अध्यक्ष – बर्डपुर ) ,भूलन प्रसाद ,सुखारी आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post