सिद्धार्थ नगर – हाइवे पर सरे शाम लूट की कोशिश: डॉ. अंसारी हॉस्पिटल के एमडी की कार पर नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात

Kapilvastupost
जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 730 पर उस समय सनसनी फैल गई जब डॉक्टर अंसारी हॉस्पिटल के एमडी एवं अंसारी पेट्रोल पंप के मालिक एजाज अंसारी की कार को दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर रोकने की कोशिश की। घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मड़वा और अग्रवाल पेट्रोल पंप के बीच घटी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजाज अंसारी प्रतिदिन की तरह अपने प्रतिष्ठान से शोहरतगढ़ स्थित आवास के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी मड़वा चौराहे से आगे बढ़ी और नगर पंचायत द्वारा लगाए गए स्वागत गेट के पास पहुंची, एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने हथियार के बल पर कार को रोकने का प्रयास किया।

हालांकि सौभाग्यवश उस समय कार में कोई नकद धनराशि मौजूद नहीं थी, क्योंकि पेट्रोल पंप और हॉस्पिटल की दैनिक बिक्री की राशि पहले ही भेजी जा चुकी थी।

गाड़ी चालक की सूझबूझ से किसी तरह वे कार लेकर वहां से भागने में सफल रहे और सुरक्षित घर पहुंचकर तत्काल अपने परिचितों और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का विवरण लेते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।

स्थानीय आक्रोश और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

दिनदहाड़े हुए इस दुस्साहसिक प्रयास से नगर में आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. अंसारी के शुभचिंतक, परिजन और मीडिया प्रतिनिधि उनके आवास पर एकत्र हो गए।

बताया जा रहा है कि मड़वा चौराहे से मेढ़वा तक का रास्ता सुनसान और असुरक्षित है। रास्ते के दोनों ओर घनी झाड़ियां हैं, जिससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इतना ही नहीं, इस मार्ग पर कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे बदमाशों की पहचान कर पाना कठिन हो गया है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व इन्हीं झाड़ियों में एक हत्या कर शव फेंका गया था, जिसकी गूंज आज भी स्थानीय लोगों के जेहन में ताजा है। उस घटना के बाद पुलिस गश्त बढ़ाने और कैमरे लगाने की मांग उठी थी, लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

error: Content is protected !!
11:12